राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार..एक BSF में हेडकांस्टेबल, दूसरा रिटायर्ड फौजी - Jodhpur liquor contract firing case

साल 2020 में 19 दिसंबर को बनाड़ थाना इलाके में एक शराब के ठेके पर आधी रात को शराब नहीं मिलने पर फायरिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर शराब ठेका फायरिंग मामला,  जोधपुर बनाड़ शराब ठेका फायरिंग फौजी गिरफ्तार,  Jodhpur Banad liquor contract firing case Army person arrested,  Jodhpur liquor contract firing case
शराब ठेके पर फायरिंग मामला

By

Published : Jan 13, 2021, 8:28 PM IST

जोधपुर.जिला पुलिस वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार तेज गति से अभियान चला रही है, इस कड़ी में गत वर्ष 19 दिसंबर को बनाड़ थाना क्षेत्र के एक शराब के ठेके पर आधी रात को शराब नहीं मिलने पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन के नंबर के आधार पर की गई पड़ताल में सामने आया कि घटना के दिन नांदड़ी निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ के हेड कांस्टेबल बलदेव राम जाट और खुडियाला निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त भंवर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके लिए वाहन के नंबरों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की गई. पुख्ता होने पर पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- जोधपुर: टैंकर और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, ट्रेलर चालक जिंदा जला

बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि दोनों आरोपी शराब लेने पहुंचे तो दुकान बंद मिली इस पर वे दुकान के ऊपर बने कमरे पर गए और वहां काम करने वाले लोगों से शराब मांगी. लेकिन उन्होंने 8 बजे बाद शराब देने से इनकार कर दिया तो गाली गलौज की. इस दौरान तैश में आकर फायरिंग भी कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details