जोधपुर.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को कुछ सर्जरी करने की अनुमति देने का राजपत्र जारी करने का विरोध किया. शुक्रवार सुबह 9 बजे डॉक्टर ने काम छोड़ दिया और 11 बजे तक ओपीडी और अन्य इकाइयों में नहीं पहुंचे.
डॉक्टर का कहना है कि नई व्यवस्था में मिक्सओपैथी बनाई जा रही है, जो गलत है. क्योंकि एलोपैथी का अलग इतिहास और व्यवस्था है. इसके डॉक्टर का पाठ्यक्रम अलग है. ऐसे में अगर आयुर्वेद के डॉक्टरों को स्कोर सर्जरी करने की अनुमति दी जाती है तो इससे मरीजों का नुकसान होगा और दोनों चिकित्सा पद्धति में विरोधाभास उत्पन्न हो जाएगा. इसको लेकर जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल और उम्मेद अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया.