राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - जोधपुर में रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल

जोधपुर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों व इंटर्न ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सुबह 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर दिया. इस दौरान रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने सीएम गहलोत व चिकित्सा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया.

work boycott of resident doctors, resident doctors strike at Jodhpur
अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

By

Published : May 21, 2021, 2:04 PM IST

जोधपुर.अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर व इंटर्न का आंदोलन तेज होता जा रहा है. जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को सुबह 8 से 10 बजे तक सभी सेवाओं का बहिष्कार किया. इस दौरान सीनियर डॉक्टर्स ने काम संभाला.

अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर मुकर गई है. ऐसे में हमें मजबूर होकर कोविड वार्डों का भी कार्य बहिष्कार करना पड़ा. इधर इंटर्न डॉक्टर्स की मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन हड़ताल में तब्दील हो गया. सभी इंटर्न ने काम छोड़ दिया है.

पढ़ें-बहरोड़ जेल में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

एमडीएम अस्पताल के गेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की. इंटर्न ने बाद में मेडिकल कॉलेज तक रैली भी निकाली. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी उनहें समझाने की कोशिश की कि धारा 144 लगी है. ऐसे में यह नहीं कर सकते, लेकिन इंटर्न नहीं माने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details