जोधपुर.अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर व इंटर्न का आंदोलन तेज होता जा रहा है. जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को सुबह 8 से 10 बजे तक सभी सेवाओं का बहिष्कार किया. इस दौरान सीनियर डॉक्टर्स ने काम संभाला.
रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर मुकर गई है. ऐसे में हमें मजबूर होकर कोविड वार्डों का भी कार्य बहिष्कार करना पड़ा. इधर इंटर्न डॉक्टर्स की मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन हड़ताल में तब्दील हो गया. सभी इंटर्न ने काम छोड़ दिया है.