जोधपुर.अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव से पहले जिले की पंचायत समिति के वार्ड, प्रधान पद और जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अगुवाई में लॉटरी प्रक्रिया शुरु हुई.
इस दौरान जिले की 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए लॉटरी हुई. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 12, अनुसूचित जाति के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये4 व अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित किया गया. इसी तरह से जिला परिषद के 37 वार्डों में सामान्य वर्ग के 21, अनुसूचित जाति के 7, पिछड़ा वर्ग के लिए 8 व जनजाति के लिये 1 वार्ड आरक्षित किया गया है.
पंचायत समिति आरक्षण...
सामान्य वर्ग (पुरुष) : शेरगढ़, फलोदी,ओसियां, लूनी, पीपाड व आउ
सामान्य वर्ग ( महिला) : बालेसर, मंडोर, बावड़ी, लोहावट, बिलाड़ा व बाप
ओबीसी (पुरुष) : सेखाला व केरु
ओबीसी ( महिला) : भोपालगढ़ व घंटियाली
एससी (पुरुष) : बापिणी व देचू
एससी ( महिला) :चामू व तिंवरी