जोधपुर.जिले के कायलाना झील के पास बने तखत सागर में अभ्यास के दौरान गुरुवार को 10 पैरामिलिट्री फोर्स के कैप्टन अंकित गुप्ता पानी में छलांग लगाने के बाद वापस बाहर नहीं निकले थे. जिसके बाद सेना के गोताखोरों, सिविल डिफेंस एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जहां गुरुवार सूर्य अस्त तक रेस्क्यू आपरेशन चला, लेकिन कैप्टन का कोई पता नहीं चला था.
शुक्रवार सुबह से एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पानी में डूबे कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाश की जा रही है. 10 पैरामिलिट्री फोर्स के कैप्टन अंकित गुप्ता गुड़गांव के रहने वाले हैं. उनकी शादी लगभग डेढ़ महीने पहले ही हुई थी और कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे. फिलहाल सेना के अधिकारी और जवान भी मौके पर मौजूद हैं और गोताखोरों सिविल डिफेंस एसडीआरएफ की टीम द्वारा पानी में उतरकर अभ्यास के दौरान पानी में लापता हुए कैप्टन की तलाश की जा रही है.