जोधपुर. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने गणतंत्र दिवस (Republic Day Flag hoisting In Jodhpur) पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में झंडा फहराया. लेकिन मंत्रीजी के प्रोटोकॉल की पालना प्रशासन नहीं करवा पाया. इस संबंध में जब मंत्री सुभाष गर्ग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन लापरवाह नहीं है. कभी कभार छोटी मोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देना चाहिए. लेकिन जब वे सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे तब अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई.
झंडारोहण स्थल तक पैदल जाने पर नाराज हुए मंत्रीःदरअसल उमेद स्टेडियम में झंडारोहण के लिए जब प्रभारी मंत्री पहुंचे तो उन्हें एस्कार्ट करने वाली पुलिस की गाड़ी ग्राउंड के बाहर रुक गई. जिसके चलते मंत्री जिस गाड़ी में थे वह भी रुक गई. जिसके चलते मंत्री कुछ देर बैठे रहे. लेकिन बाद में उतर कर पैदल ही झंडारोहण स्थल तक आए.