जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में बाड़मेर के किटनोद ग्राम पंचायत की ओर से लूनी नदी में हो रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से रिपोर्ट मांगी है. ग्राम पंचायत किटनोद के ग्रामीणों ने अधिवक्ता मनीष पटेल के जरिए उच्च न्यायालय में याचिका पेश की थी.
पढ़ें-हवाई जहाज में बच्चे को जन्म देना बना आफत, जन्म प्रमाण पत्र के लिए पिता काट रहा सरकारी दफ्तरों के चक्कर
याचिका में बताया गया कि लूनी नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा है. उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता को दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मनीष पटेल ने बताया कि पूर्व में याचिकाकर्ता ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जिला कलेक्टर बाड़मेर को इस मामले से अवगत कराया और अवैध खनन की गतिविधियों को लेकर विरोध प्रकट किया.
लेकिन, उत्तरदाताओं की ओर से अवैध खनन रोकने के कोई प्रभावी प्रयास नहीं किए जाने और खदान धारकों के राजनीतिक प्रभाव एवं सरकारी संरक्षण के चलते अवैध खनन जारी रहने से याचिककर्ता को लूनी नदी पर अवैध खनन रोकने के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ी.
एसोसिएशन हॉल में टीकाकरण शिविर का आयोजन
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को कोविड-19 के बचाव हेतु एसोसिएशन हॉल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा.
महासचिव दर्शनराम ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण शिविर के आयोजन को लेकर अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक कर शिविर के आयोजन की तैयारियां पूर्ण की गई. अधिवक्ता बंधु जिन्होंने टीकाकरण हेतु अपना नाम एसोसिएशन में दर्ज करवाया है वो अधिवक्ता शुक्रवार को 10 बजे से एसोसिएशन के पुराने हॉल में आधार कार्ड लेकर लाएं, जिससे रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जा सकेगा.