जयपुर. बीते करीब 6 सालों से प्रदेश के खिलाड़ियों की रुकी हुई अनुदान राशि खेल परिषद की ओर से जारी कर दी (Release of grant amount of players) गई है. खेल विभाग खिलाड़ियों को अनुदान राशि देने के लिए एसएमएस स्टेडियम में विशेष कैंप लगाया है. खेल विभाग खेल परिषद के अधीन होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के फार्म खिलाड़ी अब ऑनलाइन खिलाड़ी भर सकेंगे. जिसके लिए खेल विभाग वेबसाइट तैयार कर रहा है.
खेल परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया का कहना है कि करीब 10 हजार खिलाड़ियों के अनुदान फार्म वर्ष 2016 यानी 6 साल से अटके हुए थे. इसके बाद खेल परिषद के चेयरमैन डॉ कृष्णा पूनिया के निर्देश के बाद खिलाड़ियों की रुकी हुई अनुदान राशि जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष कैंप भी लगाया गया है. इसके लिए 20 लोगों की एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है. जो अनुदान से जुड़ी व्यवस्था को देख रही है. वीरेंद्र पूनिया का कहना है कि बीते कुछ समय से अनुदान से जुड़ी लंबी पेंडेंसी चल रही थी. लेकिन अब चेयरमैन कृष्णा पूनिया के निर्देश के बाद पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं और दिसंबर वर्ष 2021 तक की तमाम पेंडेंसी को आने वाले 1 से 2 महीने में खत्म कर दिया जाएगा.