जोधपुर. शहर के दस थाना क्षेत्रों में चल रहे कफ्यू में सोमवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक की (Relaxation in Jodhpur curfew) ढील दी गई है. इस दौरान शहर के हालात सामान्य नजर आए. स्कूलों में आज चहल कदमी वापस शुरू हो गई. सरदारपुरा, भीतरी शहर, घंटाघर, त्रिपोलिया सहित सभी बाजार भी आज खुल गए. शहर में शांति बनी रहे इसको लेकर जगह जगह पर पुलिस का जाप्ता तैनात है. तीन मई को सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बने सुनारों के बास में भी आज ज्वेलर्स ने दुकान खुले. शादियों की सीजन होने से सभी लोग कर्फ्यू के कारण काफी परेशान थे.
व्यापारियों और आमजन का कहना है कि अब कफ्यू में थोड़ी छूट लगातार मिलनी चाहिए. रात के समय भी ढील होनी चाहिए. जिनके घर शादी-विवाह है, वे अपने आयोजन कर सकें. पिछले 6 दिनों से सभी बहुत परेशान हैं. घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बिजनस में बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इधर पुलिस के आला अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई लगातार फीडबैक ले रहे हैं. मंगलवार को कितनी ढील रहेगी इसको लेकर शाम को प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद निर्णय होगा.