राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Violence: कर्फ्यू के सातवें दिन खुले बाजार, चहल पहल शुरू... - Rajasthan Hindi News

जोधपुर हिंसा के बाद दस थाना क्षेत्रों में चल रहे कर्फ्यू में सोमवार को सुबह 7 से शाम 7 बजे (Curfew imposed after Jodhpur violence) तक ढील दी गई है. इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात है. 6 दिनों से लगातार चल रहे कर्फ्यू में छूट के बाद आमजन और व्यापारी वर्ग काफी खुश दिखे.

Jodhpur Violence
कर्फ्यू के सातवें दिन खुले बाजार

By

Published : May 9, 2022, 3:19 PM IST

जोधपुर. शहर के दस थाना क्षेत्रों में चल रहे कफ्यू में सोमवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक की (Relaxation in Jodhpur curfew) ढील दी गई है. इस दौरान शहर के हालात सामान्य नजर आए. स्कूलों में आज चहल कदमी वापस शुरू हो गई. सरदारपुरा, भीतरी शहर, घंटाघर, त्रिपोलिया सहित सभी बाजार भी आज खुल गए. शहर में शांति बनी रहे इसको लेकर जगह जगह पर पुलिस का जाप्ता तैनात है. तीन मई को सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बने सुनारों के बास में भी आज ज्वेलर्स ने दुकान खुले. शादियों की सीजन होने से सभी लोग कर्फ्यू के कारण काफी परेशान थे.

व्यापारियों और आमजन का कहना है कि अब कफ्यू में थोड़ी छूट लगातार मिलनी चाहिए. रात के समय भी ढील होनी चाहिए. जिनके घर शादी-विवाह है, वे अपने आयोजन कर सकें. पिछले 6 दिनों से सभी बहुत परेशान हैं. घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बिजनस में बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इधर पुलिस के आला अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई लगातार फीडबैक ले रहे हैं. मंगलवार को कितनी ढील रहेगी इसको लेकर शाम को प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद निर्णय होगा.

कर्फ्यू के सातवें दिन खुले बाजार

पढ़ें. Jodhpur Violence : 150 व्यक्ति गिरफ्तार...17 एफआईआर दर्ज...दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू

क्या था मामला: 3 मई को ईद की नमाज के बाद जालोरी गेट पर भीड़ ने भीतरी शहर में पथराव किया था. इसके साथ ही तलवारों और लाठियों से लोगों के साथ मारपीट की गई थी. तेजाब की बोतले फेंकी गई. हिंसा में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. फिलहाल मंगलवार सुबह 7 बजे तक कफ्यू की सीमा तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details