राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU के वर्चुअल दीक्षान्त समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल, 26 मार्च को होगा आयोजन

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप के उद्देश्य से आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें 26 मार्च को प्रस्तावित विश्वविद्यालय के वर्चुअल दीक्षांत समारोह से पहले शनिवार को सुबह रिहर्सल किया गया. इसके बाद मुख्य आयोजन से पहले भी एक अन्तिम रिहर्सल किया जाएगा.

jnvu virtual convocation,  jnvu news
JNVU के वर्चुअल दीक्षान्त समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल

By

Published : Mar 20, 2021, 5:40 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप के उद्देश्य से आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें 26 मार्च को प्रस्तावित विश्वविद्यालय के वर्चुअल दीक्षांत समारोह से पहले शनिवार को सुबह रिहर्सल किया गया. इसके बाद मुख्य आयोजन से पहले भी एक अन्तिम रिहर्सल किया जाएगा.

पढ़ें:मैं भी सुरक्षित नहीं, तीन बॉडीगार्ड के साथ निकलती हूं बाहरः सांसद दीया

विश्वविद्यालय का यह प्रथम वर्चुअल दीक्षान्त समारोह होगा. इसमें कुलाधिपति व मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथि वर्चुअल जुड़ेंगे. जिसमें विद्यार्थियों को उपाधियां व स्वर्ण पदक वर्चुअल ही प्रदान किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रोफेसर डाॅ. प्रवीणचन्द्र त्रिवेदी ने शिक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल कर एक आयोजन समिति का गठन किया है. समिति की दूसरी बैठक केन्द्रीय कार्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में आयोजित की गई.

NVU के वर्चुअल दीक्षान्त समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल

बैठक में समिति के सदस्यों से समारोह आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. बता दे कि कोरोना के चलते यह समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित हो रहा है. इसके लिए नेटर्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रोफेसर एनसी बरवड़ ने विस्तार से जानकारी दी. प्रो.रमन दवे ने क्रमवार समिति के सदस्यों से अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक लिया. इस मौके पर तकनीकी टीम के सदस्यों ने अन्य विश्व विद्यालयों में किए गए दीक्षांत कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर बताया कि व्यास विवि में किस प्रकार आयोजन किया जाएगा. इसके बाद तय किया गया कि जयनारायण व्यास विवि में 26 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की रिहर्सल एक बार 20 मार्च को सुबह एमबीएम इंजीनियरिंग काॅलेज सभागार में की गई. शनिवार को हुई रिहर्सल के बाद एक ओर रिहर्सल होगी जिसकी तिथि बाद में तय की जाएगी.

कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 26 मार्च 2021 को सुबह 11.30 बजे से होने वाले इस समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि होंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अति विशिष्ट मुख्य अतिथि होंगे. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे.

वर्चुअल दीक्षांत समारोह 26 मार्च 2021 को एमबीएम इंजीनियरिंग काॅलेज सभागार में सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक व उपाधियां अर्जित करने वाले छात्र-छात्राएं को ऑनलाइन जुड़ सकेंगे. इसके लिए विवि की ओर से लिंक भेजा जाएगा. दीक्षांत समारोह में कुल 77 स्वर्ण पदक व 138 पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें चार डाॅनर पदक होंगे. एक कुलाधिपति पदक होगा जो इस बार विधि के छात्र को प्रदान किया जाएगा. मुख्यरूप से डाॅ. दलबीर भंडारी, एल.एल.डी व प्रोफेसर गोवर्द्धन मेहता डी.एस.सी व सामाजिक कार्यकर्ता एस.एस.सुब्बाराव को डी.लिट् की उपाधि प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details