जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवकुमार शर्मा के निधन पर मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेफरेंस आयोजित किया गया. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ व जोधपुर मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीशों ने शाम को पौने चार बजे आयोजित रेफरेंस मौजूद रहे
पूर्व न्यायाधीश एसके शर्मा के निधन पर रेफरेंस आयोजित - हाईकोर्ट खबरें
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवकुमार शर्मा के निधन पर मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेफरेंस आयोजित किया गया.
पूर्व न्यायाधीश एसके शर्मा के निधन पर रेफरेंस
मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती व सभी न्यायाधीशों के साथ बार संघो के अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के प्रतिनिधियों ने रेफरेंस पढ़ा. इस दौरान वीसी के जरिये अधिवक्ता भी उसमें मौजूद रहे. पूर्व न्यायाधीश शर्मा के निधन पर शोक जताया गया और उनके द्वारा न्यायिक जगत के लिए किये गये कार्यों को भी याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई.