जोधपुर.रीट नकल प्रकरण पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुएपूनिया ने कहा कि बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है. विधायक अशोक बैरवा ने उसे गांव की स्कूल प्रबंधन समिति का सदस्य भी बनाया है. इसके दस्तावेज सभी के पास है. उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के नेताओं के साथ भी उसके फोटो हैं, लेकिन वह मूल रूप से कांग्रेस का ही कार्यकर्ता है. मुख्यमंत्री ने भी माना है कि नकल हुई है. डोटासरा जी ने भी माना है नकल हुई है, तभी तो कार्रवाई हुई है.
अब यह कहना कि दो-चार जगह हुई है, यह खीज मिटाने जैसा है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बत्तीलाल तो बहुत छोटा एलिमेंट है. उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं, उसका कोई ओर-छोर नहीं है. पूनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीबीआई से इस प्रकरण की जांच हो और डोटासरा जी इस्तीफा दें, जिससे निस्पक्ष जांच हो सके. पूनिया ने आरोप लगाया कि दो साल में जिस तरह से पुलिस का दुरुपयोग हुआ है, उससे पुलिसिंग खत्म हो चुकी है.
इसलिए राजस्थान के बेरोजगारों का एसओजी पर भरोसा नहीं है. सीबीआई से जांच होने से दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा. सीबीआई से जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ कि हवाई चप्पल में ब्ल्यूटूथ मिले हैं. यह बताता है कि सरकार जिस तरह से बजरी माफिया, भूमाफियाओं का संरक्षण करती है और उसी तरह से नकल माफियाओं का संरक्षण कर रही है. पूनिया मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत को संवदेना व्यकत करने आए थे. शेखावत की मां का निधन रविवार को हो गया था.