जोधपुर. प्रदेश में गत वर्ष हुई रीट की परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के मामले पूरे देश में चर्चित हो गए. लेकिन उस परीक्षा में डमी कैंडीडेट के रूप में बैठने वाले ने एक युवक के साथ चीटिंग कर दी. उसने खुद ने परीक्षा नहीं दी और किसी अन्य को भेजा, जो पकड़ा गया. इसके बाद युवक ने 14 लाख के सौदे के बदले एडवांस दिए गए रुपए वापस मांगे, तो उसे मना कर दिया (REET aspirant cheated by dummy candidate) गया. एक साल बाद युवक ने उदयमंदिर थाने में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया है.
मामले की जांच थाने के सब इंस्पेक्टर देवीसिंह को सौंपी गई है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जिले के फलोदी के भोजासर का छित्तर निवासी विक्रम विश्रोई रीट की तैयारी कर रहा था. उसकी जान पहचान सुनिल विश्रोई से हुई. उसने कहा कि जालौर के मालवाड़ा में स्कूल व्याख्याता रमेशचंद विश्नोई को वह जानता है. वह रीट के पेपर में अभ्यर्थी की जगह जगह खुद या किसी अन्य को बैठाकर परीक्षा दिलवाएगा और सलेक्शन करवा देगा. इसके लिए 14 लाख रुपए देने होंगे. आधी रकम परीक्षा से पहले एवं आधी रकम सेलेक्शन होने के बाद देनी होगी. आधीर रकम का एक खाली चैक भी देना होगा. रमेश ने परिवार में बात कर हामी भर दी.
पढ़ें:007 गैंग का सरगना राजू मांजू के साथ रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी विकास मांजू भी गिरफ्तार
व्याख्याता ने फोटो एडिट कर भरा फार्म: सौदा तय होने के बाद जनवरी 2021 में रीट का फार्म भरने के लिए शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियां एवं पासपोर्ट साइज का फोटो सुनील को दिए. जोधपुर कोर्ट परिसर में स्थित कैंटिन में रमेशचन्द ने ही विक्रम व स्वयं की फोटो को फैबरीकेट कर फार्म भरा. रमेशचंद ने उस पर विक्रम के हस्ताक्षर किए. रमेशचन्द ने उस समय ही आधी रकम में से 1 लाख रुपए नकद लिए. सितम्बर में परीक्षा से पहले शेष रुपए मांगे, तो विक्रम ने सुनील मार्फत रमेशचन्द को साढ़े पांच लाख रुपए नकद व 1 लाख रुपए का चैक भी कचहरी की लोढ़ा कैंटीन में दिया. इसके अलावा 80 हजार रुपए मोबाइल पेमेंट ऐप से माध्यम से दिए.