जोधपुर.भारतीय सेना ने लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर की ओर से राजस्थान के सभी जिलों से सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं. जोधपुर की फिजिकल कॉलेज में 14 से 20 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. रैली में पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुकी लड़कियां (Recruitment rally in Jodhpur for Girls) ही भाग ले सकेंगी. इसके लिए पूरी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है.
जोधपुर में आयोजित होगी भर्ती रैली: आवेदन करने वाली अभ्यर्थी 12 नवंबर के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड कर (Girl Agniveers Recruitment) सकेंगे. प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं. भर्ती रैली में चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना के तहत शामिल किया जाएगा. 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद योग्यता के आधार पर इस बैच की पच्चीस प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन सेना में पूर्ण सेवा के लिए किया जाएगा.