राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वतखोर रीडर को जेल भेजा, 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ था अरेस्ट - एसीबी ट्रैप

रिश्वत लेते हुए पकड़े जोधपुर जिले के बावड़ी एसडीएम कार्यालय में तैनात सहायक रीडर छोगाराम को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

jodhpur acb trap, रिश्वतखोर रीडर छोगाराम विश्नोई

By

Published : Sep 24, 2019, 8:20 PM IST

जोधपुर.जिले के बावड़ी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत रिश्वतखोर रीडर छोगाराम विश्नोई को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम के जज दीपक कुमार की कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए.

रिश्वतखोर रीडर को जेल भेजा

जोधपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में सोमवार को एसीबी की टीम ने छोगाराम को दस हाजर की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. बावड़ी तहसील के भारी ग्राम धनारी कला निवासी परिवादी केसाराम भारी पुत्र नाथूराम भारी ने एसीबी में शिकायत पेश की थी.

पढ़ेंःसलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'

शिकायत में बताया था कि एसडीएम बावड़ी जिला जोधपुर में कार्यरत वरिष्ठ सहायक रीडर छोगाराम बिश्नोई ने परिवादी के माताजी व मासी के नाम खसरा संख्या 167/2 में दिए गए स्टे को हटाने व पत्थर गढ़ी के आदेश करने थे. लेकिन छोगाराम ने फाइलों को अटका दिया और परिवादी को चक्कर काटने पर मजबूर किया. और आदेश जारी करने के लिए दोनों फाइलों के 5-5 हजार की रिश्वत मांगी.

पढ़ेंः LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद

परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय जोधपुर में की. जिसके सत्यापन एसीबी की टीम द्वारा किया गया तत्पश्चात सोमवार को छोगाराम को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई करते हुए एसीबी कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details