जोधपुर.रवि बिश्नोई ने अपने पहले (Ravi Bishnoi T20 Debut) ही अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का खिताब जीता है. ऐसा करने पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर रवि को बधाई दी है. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेल हासिल किए. रवि के बेहतर प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. बुधवार को जब भारतीय टीम मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी तो प्लेइंज 11 में रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल था.
जैसे ही रवि के प्लेइंग 11 में शामिल होने की खबर जोधपुर स्थित उनके परिजनों और लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. जोधपुर के किसी क्रिकेटर का यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 मैच में पदार्पण हो रहा था. रवि बिश्नोई जिस अकेडमी में खेला करते हैं वहां भी सभी क्रिकेटरों ने खुशी मनाई और पूरा मैच देखा. रवि के प्रदर्शन और पहले ही मैच में भारत की जीत पर उसके पिता मांगीलाल बिश्नोई का कहना था कि रवि ने एक बार फिर उनका नाम रोशन कर दिया.
मां करती रही दुआ :रवि के घर पर भी जश्न का माहौल था जब मैच शुरू हुआ तो पूरा परिवार टीवी के सामने टकटकी लगाकर बैठ गया. रवि ने जब बॉलिंग करना शुरू की तो रवि की मां हाथ जोड़कर खड़ी रही. पहला विकेट मिला तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था. चार ओवर का स्पेल पूरा होने तक परिवार के लोग टीवी के सामने खड़े ही रहे. मैच जीतने के बाद जब Man of the Match का अनाउंस हुआ तो परिवार की खुशी और बढ़ गई.
पढ़ें : रणजी ट्रॉफी का गुरुवार से होगा आगाज
रवि बिश्नोई अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय (Ravi Bishnoi Debut International cricket) मैच में दो विकेट लेने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस क्लब में जहीर खान, अजीत अगरकर, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, आर विनय कुमार पहले से शामिल हैं. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने जो भरोसा बिश्नोई पर दिखाया था, उस भरोसे को रवि बिश्नोई ने कायम रखा.
रवि बिश्नोई के पिता का बयान लखनऊ की टीम ने दी शुभकामनाएं:भारत के लिए पहला मैच खेलने पर रवि बिश्नोई की आईपीएल टीम लखनऊ ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रवि बिश्नोई को लखनऊ की टीम ने ड्रॉफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था. उनके भारतीय टीम की कैप मिलने पर लखनऊ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- IND vs WI 1st T-20: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
कौन है रवि बिश्नोई:रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उनके घर के पास क्रिकेट से जुड़ी सुविधाएं नहीं थी, ऐसे में रवि और उनके कई साथी खिलाड़ियों ने मिलकर अपने क्षेत्र में खुद ही क्रिकेट एकेडमी बना दी. उन्होंने खेत में ही क्रिकेट पिच बनाई, उनके कोच ने इसमें सभी खिलाड़ियों का साथ दिया. इस एकेडमी में खिलाड़ी ही सभी काम करते थे. पिच तैयार करने से लेकर मैदान को खेलने लायक बनाना और बाकी सभी जरूरी काम खुद खिलाड़ी ही करते थे.
शुरुआत में रवि बिश्नोई को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वो निराश नहीं हुए. बाद में उन्हें राजस्थान की अंडर-19 टीम में जगह मिली और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2018 में वे राजस्थान रॉयल्स की टीम के नेट गेंदबाज बने और भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गुगली से सभी को खासा प्रभावित किया. 2020 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उन्हें खरीदा और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली है.