जोधपुर.कोरोनावायरस की महामारी में कोई भी देश अछूता नहीं है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 लागू की गई. इस दौरान मजदूर, गरीब और जरूरतमंद कोई भी भूखा ना सोए इसलिए रावणा राजपूत समाज की ओर से शहर में जरूरतमंद लोगों को हर स्तर पर सहायता पहुंचाई जा रही है. साथ ही अनेक स्थानों पर लोग जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं.
शहर के भैरव बगीची में भी गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन तैयार कर के शहर भर मे वितरित किया जा रहा है. यहां कई युवा सामजसेवी आगे आकर लोगों को भोजन पैकेट मुहैया करवा रहे हैं, ताकि लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं सोए. इसी को ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए राम रसोड़ा संचालित किया जा रहा है और यहां जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है.