राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jai Narayan Vyas University of Jodhpur: जेएनवीयू विवाद मामले में रातानाडा थाना SHO निलंबित, जानें क्या है कारण... - Uproar in JNVU convocation ceremony

जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University of Jodhpur) में गुरुवार को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने रातानाडा थाना एसएचओ को निलंबित कर दिया है. इस घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जताई थी.

Jai Narayan Vyas University of Jodhpur
Jai Narayan Vyas University of Jodhpur

By

Published : Jan 28, 2022, 7:39 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University of Jodhpur) में गुरुवार को हुए हंगामे के बाद उठा विवाद अभी तक थम नहीं रहा है. हंगामे के दौरान सीएम अशोक गहलोत भी वर्चुअली जुड़े हुए थे. ऐसे हालात को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने रातानाडा थाना अधिकारी मूल सिंह को निलंबित कर दिया है.

थानाधिकारी को किया निलंबितःडीसीपी ईस्ट भूषण यादव ने बताया कि घटना के दौरान थाना अधिकारी मौके पर नहीं थे. इसे लापरवाही मानते हुए निलंबित किया गया है. घटना के दौरान पुलिस जाप्ता मांगा गया था, लेकिन नहीं मिला. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से थाने को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन इसके बावजूद थानाधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई.

यह भी पढ़ें - Uproar in JNVU convocation ceremony : छात्रों के प्रदर्शन की चेतावनी, विवि केंद्रीय कार्यालय पर 3 थानों का जाप्ता तैनात

भाटी सहित पांच गिरफ्तारः जेएनवीयू के इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर पर शुक्रवार को शांति भंग के आरोप में जमानत मिलने के बाद रविंद्र सिंह भाटी, कर्मचारी नेता मूल सिंह सहित पांच जनों को पुलिस ने वापस गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन जनों को जमानत पर छोड़ दिया गया. इसको लेकर भी कर्मचारी और छात्रों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें - Uproar in JNVU convocation ceremony : वर्चुअल दीक्षांत समारोह से जुड़े थे राज्यपाल, छात्रों और कर्मचारियों का हंगामा

ब्राह्मण समुदाय ने दिया ज्ञापन जताया रोषः विश्वविद्यालय में हुए हंगामे में कुलपति डॉक्टर पी.सी त्रिवेदी को निशाना बनाया गया था. ऐसे में ब्राह्मण समुदाय ने इसको लेकर रोष जताया है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने इसको लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details