जोधपुर.शहर में महिलाओं के साथ अपराध और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. इसी बीच जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में ही तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही सहपाठी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
रातानाड़ा थाना पुलिस बुद्धाराम ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात महिला कांस्टेबल ने डीसीपी कार्यलय पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. साथ ही बताया कि उसका एक सहपाठी, जो कि उसके साथ पढ़ता था और उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. कुछ समय से युवक कांस्टेबल के साथ जोधपुर में ही रह रहा था. इसी बीच युवक महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर लंबे से दुष्कर्म करता रहा.