राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज - crime news

जोधपुर में एक महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, कांस्टेबल के मुताबिक उसके साथ एक युवक रह रहा था, जिसने उससे शादी का वादा किया था. इसी वादे की आड़ में युवक कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म करता रहा.

शादी का झांसा  महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म  जोधपुर में महिला कांस्टेबल  रातानाड़ा पुलिस थाना  जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट  jodhpur news  jodhpur police commissionerate  ratnada police station  women constable in Jodhpur  misconduct with a female constable
महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म

By

Published : Jul 24, 2020, 7:01 PM IST

जोधपुर.शहर में महिलाओं के साथ अपराध और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. इसी बीच जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में ही तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही सहपाठी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म

रातानाड़ा थाना पुलिस बुद्धाराम ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात महिला कांस्टेबल ने डीसीपी कार्यलय पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. साथ ही बताया कि उसका एक सहपाठी, जो कि उसके साथ पढ़ता था और उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. कुछ समय से युवक कांस्टेबल के साथ जोधपुर में ही रह रहा था. इसी बीच युवक महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर लंबे से दुष्कर्म करता रहा.

यह भी पढ़ेंःअलवरः ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

आपको बता दें कि कुछ समय बाद युवक ने महिला कांस्टेबल से शादी करने से इनकार कर दिया. उसके बाद महिला कांस्टेबल जोधपुर रातानाड़ा पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी. कांस्टेबल के मुताबिक युवक ने उससे खाली कागज पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे, जिससे की उसकी जमीन हड़क सके. साथ ही शुक्रवार को महिला कांस्टेबल का पुलिस ने मेडिकल टेस्ट भी करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details