जोधपुर.कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र में 16 जून को जहर खाने वाली नाबालिग दलित ने उपचार के दौरान गुरुवार को उमेद अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को पीड़िता का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया.
पढ़ें-नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत
परिजनों के अनुसार पीड़िता अपनी मां के साथ गांव में रहती थी. पीड़िता को घर पर अकेला देख कर गांव के दो युवक करीब एक सप्ताह पहले घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवकों ने वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बात करने के लिए उसको जबरदस्ती एक फोन भी दिया, लेकिन पीड़िता ने उसकी सिम तोड़ दी. इसके बाद आरोपियों ने एक और फोन दिया.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने अपनी मां को बात बताई, जिसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगे. इसी बीच पीड़िता ने 16 जून को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे उमेद अस्पताल रेफर कर दिया.
पीड़िता ने गुरुवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार को परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की और नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है.