जोधपुर. प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
पढ़ेंःराजसमंद: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया EVM मशाीनों का निरीक्षण...
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. नाबालिग के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग लड़की के पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने पहली बार जनवरी में नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था. इसके बाद युवक नाबालिग लड़की से साथ यौन शोषण करता रहा. साथ ही आरोपी युवक लड़की को बदनाम करने की धमकी भी देता था.
पढ़ेंःराजसमंदः एक दिवसीय दौरे पर देवगढ़ पहुंची सांसद दिया कुमारी, प्रदेश कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
युवक ने नाबालिग को डरा धमका कर उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए. जिसके बाद परेशान होकर नाबालिग लड़की ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. जिसके पश्चात नाबालिग लड़की की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है. नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले युवक की तलाश की जा रही है.