जोधपुर. जिले के करवड थाना क्षेत्र में बुधवार को दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jodhpur) सामने आया है. पीड़िता ने अपने चाचा ससुर पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पीड़िता के 164 के बयान करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करवड थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति बाहर फैक्ट्री में काम करता है. इसलिए उसकी अनुपस्थिति में उसका चाचा ससुर कुछ समय से आधी रात को उसके घर आता है और उसके साथ जबरदस्ती करता है. पीड़िता ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना. आरोपी पर मारपीट का भी आरोप है.