जोधपुर.होली का त्यौहार मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. फाल्गुन मास में शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में होली के आगाज के साथ भक्तिसागर हिलोरे मारने लगा है. ठाकुर जी के मंदिरों में प्रातः कालीन राजभोग से ही गुलाल के साथ होली गायन की धूम भी चल रही है शुक्रवार को आंवला एकादशी के साथ ही पांच दिवसीय रंग पंचमी महोत्सव प्रारंभ हो गया. जिसके तहत मंदिरों में अब अगले 5 दिनों तक गुलाल और अबीर की होली खेली जाएगी.
शहर के प्रमुख जूनी मंडी स्थित गंग श्याम जी के मंदिर में जहां बसंत पंचमी से होरियो का गायन चल रहा था अब शुक्रवार से यहां आंवला एकादशी से रंग गुलाल के साथ गायन शरू हो गया है. प्राचीन गंग श्याम जी के मंदिर में यह आयोजन विक्रम संवत 1818 से चल रहा है.