जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता संगठन की ओर से दायर जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने नोटिस के जरिए जवाब तलब करते हुए सम्बंधित एजेंसी को अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किये हैं.
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती और न्यायाधीश दिनेश मेहता की खंडपीठ के समक्ष राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष रणजीत जोशी ने एक याचिका पेश कर बताया कि अधिवक्ताओं के आरक्षित रामराज नगर में भू माफिया अतिक्रमण कर रहे हैं. याचिका में जिला कलेक्टर जोधपुर सहित जेडीए आयुक्त और सचिव सहित अन्य को भी पक्षकार बनाया गया है. उच्च ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है.