जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के लिए रेलवे जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित करने जा रहा (Ramdev Mela Special trains 2022) है. यह रेल सेवाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी, जो 10 सितंबर तक चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेले में आने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए निम्न सेवाएं शुरू की जा रही है:
1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 2.55 बजे रवाना होकर 7.35 बजे पोकरण (Ramdev Mela Special trains from 25th August) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से से 9 सितंबर तक पोकरण से 8.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
पढ़ें:रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर
2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.