जोधपुर.रामनवमी को पूरे देश में विश्वहिंदू परिषद (विहिप) रामोत्सव के रूप में मनाएगी. जोधपुर में बीते 37 सालों से इस दिन विशेष शोभायात्रा निकाली जाती (Ram Navami procession in Jodhpur) है, जो घंटाघर से शुरू होकर भीतरी शहर से होती हुई सरदारपुरा सत्संग भवन पर विसर्जित होती है.
Ram Navami 2022: जोधपुर में 10 अप्रेल को निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा, 300 से ज्यादा रहेंगी झांकियां - Ram Navami procession in Jodhpur
जोधपुर में रामनवमी पर 37 सालों से निकल रही शोभायात्रा का आयोजन इस बार भी किया जाएगा. 10 अप्रेल को निकलने वाली शोभायात्रा (Ram Navami procession in Jodhpur) में 300 से ज्यादा झांकियां होंगी. विश्वहिंदू परिषद का कहना है कि कोरोना के बाद यह पहली शोभायात्रा है. ऐसे में लोगों में उत्साह भी है.
इस बार करौली की घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि अगर शोभायात्रा के दौरान कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी. परिषद का कहना है कि अधिकारियों से मिलकर 10 अप्रेल को होने वाली शोभायात्रा की पूरी जानकारी दे दी है. विहिप के महानगर संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि इसके लिए हमारी पुलिस के साथ भी बैठक हो चुकी है. विहिप के डॉ रामगोयल ने बताया कि कोरोना के बाद यह पहली शोभायात्रा है. ऐसे में लोगों में उत्साह भी है. कई विशेष झांकियां भी शामिल होंगी. गौरतलब है कि रामनवमी शोभायात्रा सुबह से लेकर शाम तक चलती है. इस दौरान पूरा भीतरी शहर उमड़ता है. इस शोभायात्रा के बाद जोधपुर का बडा उत्सव धींगा गंवर भी होगा. इस दिन पूरी रात महिलाएं घरों से बाहर रहती हैं.
पढ़ें:दौसा: बंद दरवाजों के बीच मेहंदीपुर बालाजी में मनाई गई रामनवमी