जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की अगुवाई में गुरुवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पीपाड़ उपखंड अधिकारी ने पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए.
इसको लेकर पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में सरकार की तानाशाही के विरोध में गुरुवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट पर धरना देने का ऐलान किया था, लेकिन आज हनुमान बेनीवाल खुद नहीं आ सके और प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग के भाई का निधन होने से वो भी आज नहीं आ सके. ऐसे में नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को लेकर पुलिस का बड़ा जाब्ता कलेक्ट्रेट के बाहर लगाया गया.