राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में रक्षाबंधन की तैयरियां शुरू, राखी से सजने लगीं दुकानें

जोधपुर में रक्षाबंधन का त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई है. बाजारों में राखी की दुकानें सजने लगी हैं. बाजार मेंं इस बार स्वदेशी राखियों पर ही जोर दिया जा रहा है. वहीं इसमें कई लोगों को रोजगार भी दिया गया है.

Jodhpur news, Rakshabandhan preparation, lockdown
जोधपुर में रक्षाबंधन की तैयरियां शुरू

By

Published : Jul 20, 2020, 12:07 PM IST

जोधपुर. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस बार तीन अगस्त को मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. बाजारों में राखी की दुकानें सजने लगी हैं. बिक्री भी शुरू हो गई है. बाजार मेंं इस बार स्वदेशी राखियों पर ही जोर दिया जा रहा है. खास बात यह भी है कि लॉकडाउन में राखी निर्माण ने कई लोगों को रोजगार भी दिया है. जोधपुर में सामान्यतः हाथ से बनी राखियों का ही चलन है.

जोधपुर में रक्षाबंधन की तैयरियां शुरू

राखी निर्माण से बीस वर्षों से जुड़े शेर सिंह का कहना है कि यूं तो साल पर भर राखी निर्माण का काम चलता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन था, जिसके चलते काम में देरी से हुई है. फिर भी ऑर्डर में कोई कमी नहीं है. सभी जगहों से ऑर्डर मिल रहे हैं और बिक्री भी शुरू हो चुकी है. शेरसिंह का कहना है कि राखी निर्माण ने कई लोगों को रोजगार भी दिया है. लॉकडाउन से पहले अहमदाबाद मेंं काम करने वाले विकास प्रजापति जोधपुर अपने घर आ गया है. काम को लेकर वह बहुत परेशान था, लेकिन राखी निर्माण ने उसे काम दिया है.

यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

राखी खरीदने आई प्रीति ने बताया कि उनका भाई बाहर रहता थाा. लेकिन लॉकडाउन के चलते उनका भाई इस बार जोधपुर में है, तो उनके लिए इस बार राखी का विशेष महत्व है. राखी बिक्री से जुड़े अमर सांखला का कहना है कि राखी की बिक्री में कोई कमी नहीं है. बाजार में खरीददारी शुरू हो चुकी है. चीन के सामान पर सांखला का कहना है कि इस बार चीन की करतूत के बाद तो लोग पूछ लेते हैं कि चीन की तो नहीं है, हम स्वदेशी पर जोर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details