राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने डाला वोट, कहा- जोधपुर में बनेगा भाजपा का बोर्ड - jodhpur news

नगर निगम जोधपुर दक्षिण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.

jodhpur latest hindi news,  jodhpur news,  जोधपुर की खबरें
मतदान करने जोधपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद

By

Published : Nov 1, 2020, 2:09 PM IST

जोधपुर:दक्षिण नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे नजर आने लगी है. राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निगम चुनाव में जनता प्रदेश सरकार के 2 साल में किए गए कामों के आधार पर वोट करेगी. सरकार पूरी तरह से 2 साल में विकास करवाने में विफल रही है. देश की कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में जनता भाजपा का साथ देगी.

मतदान करने जोधपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद

सांसद ने कहा 'जोधपुर नगर निगम उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी भारतीय जनता पार्टी की अपना बोर्ड बनाएगी और लगातार भाजपा का कब्जा जोधपुर नगर निगम पर बना रहेगा. ईटीवी भारत से मतदान से ठीक पहले विशेष बातचीत में राज्यसभा सांसद ने बताया कि सरकार ने जिस तरीके से अपने राजनीतिक फायदे के लिए जोधपुर निगम को दो भागों में बांटा गया और इसके बाद छोटे-छोटे वार्ड बनाएं. भाजपा का संगठन मजबूत है, इसलिए कार्यकर्ता हर जगह पहुंच पा रहा है लेकिन आमजन को नए वार्डों के परिसीमन से काफी परेशानी हो रही है.

राजेंद्र गहलोत ने कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता बागी बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी को कितना नुकसान होगा इसके जवाब में गहलोत ने कहा कि भाजपा वैचारिक पार्टी है. संगठन और विचारधारा के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाता है. इसके बावजूद कुछ लोग चुनाव लड़ रहे हैं, तो उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:जोधपुर दक्षिण नगर निगम की चुनाव प्रक्रिया जारी, मतदाता सफाई और बिजली व्यवस्था के मुद्दों पर दे रहे वोट

गौरतलब है कि नगर निगम दक्षिण में भाजपा के 10 से ज्यादा बगी प्रत्याशी मैदान में हैं. जो पार्टी के लिए परेशानी बने हुए हैं. खास बात यह है कि पार्टी ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि पार्टी को लगता है कि अगले चुनाव जीते हैं, उन्हें वापस परिवार में शामिल कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details