जोधपुर:दक्षिण नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे नजर आने लगी है. राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निगम चुनाव में जनता प्रदेश सरकार के 2 साल में किए गए कामों के आधार पर वोट करेगी. सरकार पूरी तरह से 2 साल में विकास करवाने में विफल रही है. देश की कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में जनता भाजपा का साथ देगी.
सांसद ने कहा 'जोधपुर नगर निगम उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी भारतीय जनता पार्टी की अपना बोर्ड बनाएगी और लगातार भाजपा का कब्जा जोधपुर नगर निगम पर बना रहेगा. ईटीवी भारत से मतदान से ठीक पहले विशेष बातचीत में राज्यसभा सांसद ने बताया कि सरकार ने जिस तरीके से अपने राजनीतिक फायदे के लिए जोधपुर निगम को दो भागों में बांटा गया और इसके बाद छोटे-छोटे वार्ड बनाएं. भाजपा का संगठन मजबूत है, इसलिए कार्यकर्ता हर जगह पहुंच पा रहा है लेकिन आमजन को नए वार्डों के परिसीमन से काफी परेशानी हो रही है.