राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एबीवीपी के धरने में पहुंचे राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, कहा- छात्रों पर हुए अत्याचार को लेकर करुंगा राज्यपाल से बात

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय में गत बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्रों में काफी रोष है. इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को धरना स्थल पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत पहुंचे और छात्रों से वार्ता की.

rajendra gehlot news,  abvp dharna in jodhpur
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत

By

Published : Feb 6, 2021, 8:42 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय में गत बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्रों में काफी रोष है. इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को धरना स्थल पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत पहुंचे और छात्रों से वार्ता की.

जोधपुर में एबीवीपी का धरना

उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर वे राज्यपाल से मिलेंगे और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गत बुधवार को छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद से ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. उनकी मांग है कि दोषियों पर तुरंत रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय ने छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उसको लेकर लिखित में माफी भी मांगी जाए.

पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में किसान उतरे सड़कों पर, कांग्रेस के समर्थन से प्रदेशभर में चक्का जाम, 10 फरवरी से यह है योजना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी जिला स्तर पर आंदोलन की मुहिम भी चलाई जाएगी. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि वर्तमान समय में हर किसी को अपनी मांग रखने और प्रदर्शन करने का अधिकार है. ऐसे में छात्रों की बात नहीं सुन कर उन पर लाठीचार्ज करवाना काफी निंदनीय है.

राज्यसभा सांसद ने बताया कि बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला कांड जिसमें दो बार आयोग ने जांच की और उसके बाद इस घोटाले में लिप्त शिक्षकों को सिंडिकेट की बैठक में नियुक्ति देने की घोषणा भी की गई है. ऐसे में सिंडिकेट में पारित किए गए सभी प्रस्तावों को रद्द किया जाए. सांची विश्वविद्यालय की भूमि को राज्य सरकार को सौंपा जा रहा है वह भी गलत है. इसको लेकर भी राज्यसभा सांसद ने बताया कि वे राज्यपाल से इस बारे में बात करेंगे और छात्रों की समस्या उन तक पहुंचाएंगे.

बता दें कि गत बुधवार को हुई लाठीचार्ज के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भी छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का गेट बंद कर वहां प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details