जोधपुर.पूर्व मंत्री और विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को जोधपुर में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हल्ला बोला. जोधपुर आए उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज जो सरकार अपने 2 साल पूर्ण कर रही है उसकी बुनियाद बहुत कमजोर है. जिसकी वजह से प्रदेश का विकास ठप हो गया है और वित्तीय प्रबंधन के चलते आर्थिक आपातकाल के दौर से प्रदेश गुजर रहा है.
राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में सरकार के अधिकारी ने ही एक बयान दिया था कि कुल राजस्व में पेंशन वेतन और प्रदेश के कर्ज का ब्याज चुकाने में ही 108 फीसदी धन खर्च हो रहा है. ऐसे में विकास कार्य की बात करना बेमानी है भले ही सरकार बड़े-बड़े वादे करे, लेकिन आर्थिक हालात सही नहीं हैं.
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने जनता पर आर्थिक भार ही लगाया है. भाजपा सरकार ने 2018 में स्टेट हाईवे का टोल बंद किया जिसे सरकार ने वापस लागू कर दिया. हमारे समय में 18 फीसदी वेट डीजल पर था, जिसे इस सरकार ने 28 फीसदी कर दिया और पेट्रोल के वैट को 26 से 38 फीसदी कर दिया जो पूरे देश में सर्वाधिक है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर सेस कर भी लगा दिया गया है.