राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेहरू राज में 43 हजार वर्ग किमी भूमि चीन ने हड़पी, हम एक इंच भी नहीं लेने देंगे: राजेंद्र गहलोत - भाजपा नेता नारायण पंचारिया

राज्यसभा से नवनिर्वाचित सांसद एवं भाजपा नेता राजेंद्र गहलोत मंगलवार को पहली बार अपने गृह नगर आए, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये आज का भारत है, जिसमें हम एक इंच भी भूमि किसी को नहीं लेने देंगे, हर परिस्थिति में अपने दुश्मन को बराबर जवाब देंगे.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद राजेंद्र गहलोत पहली बार पहुंचे जोधपुर

By

Published : Jun 23, 2020, 8:21 PM IST

जोधपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसमें कांग्रेस अपनी तो भाजपा अपनी सीट आने का दावा कर रही थी. इस चुनाव के लिए बीते 19 जून को मतदान हुए थे, जिसमें कांग्रेस के 2 और भाजपा के कब्जे में एक सीट आई थी. इसमें भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहे राजेंद्र गहलोत ने जीत दर्ज की.

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद राजेंद्र गहलोत पहली बार पहुंचे जोधपुर

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद राजेंद्र गहलोत का कहना है कि आज देश में चीन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. साल 1962 में नेहरू राज में चीन ने हमारी 43 हजार वर्ग किमी भूमि हड़प ली. लेकिन आज साल 2020 का भारत है, जिसमें हम एक इंच भी भूमि नहीं लेने देंगे, हर परिस्थिति में अपने दुश्मन को बराबर जवाब देंगे.

पढ़ें-जोधपुर: आपसी विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने की महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL

वहीं, चुनाव जीतने का बाद पहली बार गृह नगर आए गहलोत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि यह पार्टी की जीत है, जिसने एक सामान्य कार्यकर्ता को राज्यसभा का सदस्य बनाया है. साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

गौरतलब है राजेंद्र गहलोत भाजपा में काफी पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और आपातकाल के समय उन्होंने सबसे लंबा समय जेल में निकाला था. वहीं, पार्टी के अनुयायी कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान रही है. वर्तमान में वे प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इसके बावजूद पार्टी ने उनको पार्षद का चुनाव लड़ाया, जिसमें चुनाव जीतने के बाद उन्होंने महापौर पद का दावा नहीं किया. अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा है. गहलोत से पहले जोधपुर से ही भाजपा कार्यकर्ता रहे नारायण पंचारिया एवं पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी को भाजपा ने राज्यसभा भेजा था, जिनका कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details