राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानी भाषा, साहित्य और लोक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, शोधार्थियों को किया गया पुरस्कृत - जोधपुर खबर

शनिवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग में राजस्थानी भाषा और लोक साहित्य प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसके तहत शोधार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया.

राजस्थानी साहित्य प्रतियोगिता समापन, Rajasthani literature competition concludes
राजस्थानी साहित्य प्रतियोगिता समापन

By

Published : Feb 9, 2020, 9:54 AM IST

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग में चल रहा राजस्थानी भाषा और लोक साहित्य प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग शोधार्थियों ने राजस्थानी भाषा सहित मायड़ भाषा को लेकर अपने-अपने विचार रखे.

राजस्थानी भाषा और लोक साहित्य प्रतियोगिता का समापन

कार्यक्रम संयोजक डॉ धनंजया अमरावत ने बताया, कि राजस्थानी भाषा, मायड़ भाषा सहित दूसरे विषयों पर व्याख्यान देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 3 फरवरी से 8 फरवरी तक ''राजस्थानी भाषा और मायड़ भाषा का वर्तमान समय में महत्त्व' विषय पर व्याख्यान हुआ. राजस्थानी विभाग में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम के जरिए सभी छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को वर्तमान समय में मायड़ भाषा की अहमियत की जानकारी दी गई. राजस्थानी विभागाध्यक्ष ने बताया, कि भविष्य में भी छात्र-छात्राओं को मायड़ भाषा से रूबरू करवाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details