जयपुर:मौसम विभाग (IMD) ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुल 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया. उदयपुर (Udaipur), भीलवाड़ा (Bhilwara), राजसमन्द (Rajsamand), जोधपुर (Jodhpur) और बाड़मेर के कुछ इलाको में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ही जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की गई.
Panchang 22 September : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल...आज बन रहा ये संयोग
देश की राजधानी दिल्ली को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया. यहां जोरदार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तस्वीरें बता रही है कि जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जयपुर में मौसम का मिजाज...
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का weather सामान्य रहेगा. यहां हलके बादल देखे जा रहे हैं और हलकी बारिश यानी बूंदा बांदी की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान (Temperature) 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा.