राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन आयुक्त रवि जैन का जोधपुर दौरा, 4 जिलों के परिवहन अधिकारियों के साथ की बैठक - परिवहन आयुक्त की बैठक

राजस्थान सरकार के शासन सचिव और परिवहन आयुक्त रवि जैन गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डिस्कॉम कॉर्पोरेट कार्यालय न्यू पावर हाउस के सभागार में उदयपुर जोधपुर पाली चित्तौड़गढ़ के समस्त परिवहन विभाग के अधिकारियों और फील्ड ऑफिसर के साथ विस्तृत बैठक ली.

परिवहन आयुक्त रवि जैन, Transport Commissioner Ravi Jain
परिवहन आयुक्त का जोधपुर दौरा

By

Published : Jan 28, 2021, 3:50 PM IST

जोधपुर.राजस्थान सरकार के शासन सचिव और परिवहन आयुक्त रवि जैन गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां आयुक्त ने डिस्कॉम कॉर्पोरेट कार्यालय न्यू पावर हाउस के सभागार में उदयपुर जोधपुर पाली चित्तौड़गढ़ के समस्त परिवहन विभाग के अधिकारियों और फील्ड ऑफिसर के साथ विस्तृत बैठक ली.

परिवहन आयुक्त ने 4 जिलों के परिवहन अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में समस्त जिलों के आरटीओ डीटीओ आरटीओ इंस्पेक्टर सहित समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे जहां पर परिवहन आयुक्त ने परिवहन विभाग में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

पढ़ेंःप्रतापगढ़ः टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार बालिका की हुई मौत, टैंकर चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

परिवहन आयुक्त ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर खत्म होने में सिर्फ 2 महीने बाकी हैं और परिवहन विभाग राजस्व अर्जित करने वाला सबसे बड़ा विभाग है. जिसको लेकर समस्त परिवहन अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी वसूलने और बकाया वसूलने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि परिवहन विभाग का टारगेट पूरा किया जा सके.

परिवहन आयुक्त ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर के अंतिम दिनों में सभी परिवहन विभाग के अधिकारी अपने अंतर्गत काम करने वाले हर एक अधिकारी की रिपोर्ट तैयार रखेंगे. साथ ही उन्होंने कितना काम किया है और कितने बकाया टैक्स वसूल किए हैं, उस बारे में भी जानकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय तक पहुंचाएंगे, जिससे कि पता लग सके कि कौन अधिकारी कैसा काम कर रहा है.

पढ़ेंःजयपुर: गुरु-पुष्य नक्षत्र पर मोतीडूंगरी के दरबार में प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक

साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को प्रोत्साहन दिया जाएगा. तो वहीं, काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई भी की जाएगी. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग आम नागरिकों के लिए परमिट देना लाइसेंस बनाना सहित अन्य काम करता है.

ऐसे में कई काम अब ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किए गए हैं. उन काम को किस तरह से सुचारू किया जा सके जिससे की आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उस बारे में भी सभी परिवहन कार्यालय में नवाचार किए जाएंगे जिससे कि काम को सरल और सुगम बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details