राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः राजस्थान शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - rajasthan news

जोधपुर में सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही राज्य सरकार से शिक्षकों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग भी की है.

Teachers submitted memorandum, राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 17, 2020, 8:31 PM IST

जोधपुर. शहर में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से शिक्षकों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

जोधपुर शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष त्रिलोक राम नायल ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा भाजपा सरकार की तर्ज पर शेक्षिक ढाचे को कमजोर करने का सरकार प्रयास कर रही है, जो कि सही नहीं है. सरकार को संवेदनशीलता और लोक कल्याण को मजबूत कर शिक्षकों में विश्वास पैदा करने का काम करना चाहिए.

शिक्षक संघ द्वारा सरकार को 24 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय से भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन सरकार शिक्षकों की मांगों को नजर अन्दाज कर रही है. इन्ही मांगो लेकर के शिक्षक संघ शेखावत ने सोमवार को नौ सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

शिक्षक संघ के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जुलाई 2019 से देय 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अविलंब लागू किया जाए, एनपीएस के स्थान पर एपीएस लागू की जाए, पोषाहार अन्नपूर्णा दुग्ध योजना ट्रांसपोर्ट वाउचर की बकाया राशि जारी कर तुरंत भुगतान करते हुए कुक कम हेल्पर का मानदेय 10 हजार किया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details