राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी, राजपूत समाज ने किया विरोध तो मांगी गई माफी

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के मंच से की गई टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया. राजपूत समाज की नाराजगी के बाद माफी भी मांग ली गई. सोमवार को नामांकन भरने के दौरान ये अति उत्साहित बात मंच से पूर्व छात्र नेता ने कही.

Rajasthan Student Union Election 2022
NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी

By

Published : Aug 23, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 10:40 AM IST

जोधपुर. सोमवार को छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन भरे गए (Rajasthan Student Union Election 2022). नामांकन भरने के लिए सभी संगठनों ने पूरा जोर लगाया रैलियों का आयोजन किया. इस दौरान एनएसयूआई की ओर से आयोजित एक सभा के मंच से पूर्व छात्र नेता हनुमानराम ने राजपूत समाज को लेकर अनर्गल टिप्पणियां कर दी. बयानबाजी के दौरान एनएसयूआई जोधपुर के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरेंद्र चौधरी मौजूद थे. सामने खड़ी भीड़ लगातार तालियां बजा रही थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद राजपूत समाज के लोगों ने विरोध जताया. शाम तक मामले ने तूल पकड़ा तो हनुमानराम ने माफी मांग ली.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जातिवाद फैलाने को कोशिश बताया. इतना ही नहीं बाड़मेर जिले से भाजपा के विधायक हमीर सिंह भायल ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के मंच से समाज विशेष पर की गई ये टिप्पणी अमर्यादित और अशोभनीय है. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाए और कहा- जिनकी प्राथमिक पाठशाला ही ऐसी ओछी मानसिकता सिखाती हो, उस कांग्रेस का चरित्र हम समझ सकते हैं.

NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी

वीडियो में हनुमानराम खोजा कह रहे हैं-ठाकुर तो गयो और ठकुराइन भी गई. आप समाज वालों इस बार नहीं जीते तो सौ साल तक जीत नहीं पाओगे. इतना हीं उस हनुमानराम ने कहा कि- तन मन धन से एनएसयूआई के साथ लग जाओ और इकतरफा वोट करो. करीब एक मिनट के वीडियो में जो खोजा ने कहा वही नराजगी का सबब बना है. उसने कहा है- जेएनवीयू ढहाया समझो ठाकुरों को मिटा दिया.इस पर भी जोरदार तालियां बजाईं गई.

पढ़ें-Uproar in JNVU: एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया बीच बचाव

उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी जाट हैं. अध्यक्ष पद के लिए राजपूत अरविंद सिंह भाटी ने भी दावेदारी कर रखी थी लेकिन उनको प्रत्याशी नहीं बनाया गया. वो एसएफआई से मैदान में हैं. मुकाबला भी इन दोनों के बीच ही माना जा रहा है. इसके चलते चौधरी के समर्थक हनुमान राम खोजा ने ठाकुरों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर देर शाम माफी भी मांगी लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका था. खोजा खुद भी छात्र नेता रहे हैं. खोजा द्वारा विवादित टिप्पणी का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले 2011 में एबीवीपी के प्रत्याशी रहे महेंद्र नैन के समर्थन में छात्राओं को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.

विरोध में पोस्ट

सोशल मीडिया पर विरोध: एनएसयूआई की सभा का वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर राजपूत समाज लगातार खिलाफत कर रहा है. आक्रोश जता रहे हैं. कइयों ने आक्रामक जवाब भी लिखे हैं. भाजपा नेता नरपत सिंह राज के बेटे अभिमन्यु राज ने भी टिप्पणी करते हुए लिखा कि चुनाव तो आते जाते रहेंगे पर जोधपुर में NSUI के मंच से राजपूत समाज पर की गयी बकवास और उसपर बजी तालियां याद रखी जाएंगी. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जाति का जहर घोला जा रहा है. सबको एक होना पड़ेगा.

पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा

शाम को मांगी माफी,वीडियो जारी किया: एनएसयूआई की सभा का वीडियो सामने आने के बाद विरोध शुरू हुआ तो हनुमानराम खोजा का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो कहा है कि नामांकन की रैली सभा के दौरान अति उत्साह में आकर कुछ अनर्गल कह दिया था, जिसके लिए माफी मांगता हूं. हनुमान ने जोर देकर कहा है कि वो 36 कौमों को एक साथ लेकर चलने के हिमायती हैं.

Last Updated : Aug 23, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details