राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश' - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को जोधपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 21वें पोलो सीजन में अपनी टीम के साथ पोलो मैच भी खेला. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार के दो साल को लेकर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की और उन्होंने विपक्षी दल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Ashok Chandna targeted BJP, Ashok Chandna statement
सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना

By

Published : Dec 18, 2020, 5:07 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां 21वें पोलो सीजन में उन्होंने अपनी टीम के साथ पोलो मैच खेला. अशोक चांदना ने ईटीवी से खास बातचीत में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए हर संभव काम किया है.

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि वैश्विक महामारी के बीच राजस्थान सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए काम किए हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है, विपक्ष 2 साल से सिर्फ आरोपी लगाने का काम कर रहे हैं, उन्हें धरातल की स्थिति के बारे में पता नहीं है. कांग्रेस सरकार ने 2 वर्ष में कई योजना निकाली है. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के घोषणाएं ओर लोकार्पण किए हैं.

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी कोशिश की. पूर्व में भी कई बार की, लेकिन वह लोग नाकाम रहे. खेल मंत्री का कहना है कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के लोग सरकार गिराने की साजिश करना शुरू कर चुके हैं, लेकिन वो लोग इसमें सफल नहीं हो पाएंगे.

पढ़ें-बेनीवाल का आरोप: गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ कर रहा प्रदेश का बंटाधार, PM से की दोनों के नार्को टेस्ट की मांग

खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पूरे 5 साल कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में काम करेगी. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार गिराने की साजिश पूर्व में भी राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में कर रही है और जनता के सामने उनकी छवि भी आ चुकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सरकार गिराने को लेकर सफल नहीं हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details