राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan PTET Result 2022 : जयपुर के अनुराग शर्मा ने पीटीईटी किया टॉप, अलवर के अंशु सिंह दूसरे स्थान पर - BEd results released

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड पाठ्यक्रम (2 वर्षीय) तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम (पी.टी.ई.टी.) प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर (PTET results 2022 declared) दिया. 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में जयपुर के अनुराग शर्मा प्रथम और अलवर के अंशु सिंह राजपूत दूसरे स्थान पर रहे. जबकि 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में सीकर के अकबर अली ने टॉप किया है.

Rajasthan PTET Result 2022 : Know the topper of 2 year Bed course and 4 years integrated course
जयपुर के अनुराग शर्मा ने पीटीईटी किया टॉप, अलवर के अंशु सिंह दूसरे स्थान पर

By

Published : Jul 22, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:54 PM IST

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने राजस्थान राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के प्रवेश के लिए आयेाजित की गई बीएड पाठ्यक्रम (2 वर्षीय) तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम (पी.टी.ई.टी.) प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया (PTET 2022 results out) है.

शुक्रवार को जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव एवं पीटीईटी के समन्वयक प्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने परिणाम जारी किया. प्रदेश के 1400 बीएड कॉलेज की 1 लाख 40 हजार से अधिक सीटों पर अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री महोदय ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामाएं दीं. समन्वयक प्रो भादू ने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम में जयपुर के अनुराग शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि अलवर के अंशु सिंह राजपूत ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर दो अभ्यर्थी हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह व अलवर के हितेश कुमार गजवानी रहे.

जयपुर के अनुराग शर्मा ने पीटीईटी किया टॉप.

पढ़ें:PTET Exam 2021 : 28 फीसदी रहा पीटीईटी का परिणाम, जालोर की कंचन कंवर रही टॉपर

इसी तरह से 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड पाठ्यक्रम में सीकर के अकबर अली प्रथम स्थान प्राप्त, चित्तौड़गढ़ के हर्षवर्धन सिंह चुंडावत ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर जोधपुर की निरमा रही. यह परिणाम पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस मौके पर समन्वय समिति सलाहकार डाॅ. जीपी सिंह एवं डाॅ होशियार सिंह, सह-समन्वयक डाॅ प्रवीण गहलोत, नोडल अधिकारी एवं सदस्य डाॅ. हेमसिंह गहलोत उपस्थित रहे. प्रो. भादू ने बताया कि पीटीईटी 2022 परीक्षा गत 3 जुलाई को प्रदेश के सभी 33 जिलों में 1558 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थी. जिसमें बीएड (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) में 3,42,882 तथा बीए बीएड एवं बीएससी बीएड (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में 1,42,603 तथा कुल 4,85,485 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

अब काउंसलिंग का दौर शुरू होगाः प्रदेश के 1 हजार 400 कॉलेजों की 1 लाख 40 हजार सीट के लिए मेरिट और चॉइस के अनुसार सफल अभ्यर्थियों की अलग-अलग राउंड में काउंसलिंग करते हुए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए बीएड पाठ्यक्रम 2 वर्षीय और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएबीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम को लेकर प्रवेश परीक्षा कराई गई. जिसका परिणाम उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और समन्वयक पीटीईटी - 2022 प्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने घोषित किया. भादू ने बताया कि राजस्थान सरकार ने इस बार पीटीईटी की जिम्मेदारी जोधपुर जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी को दी थी.

एग्जाम कराना बड़ी चुनौती थीःप्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने कहा कि पिछले 1 साल में कुछ एग्जाम ऐसे हुए जिसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. ऐसे में ये एग्जाम बिना किसी धांधली के हो, ये एक बड़ी चुनौती थी. एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक सब ने यूनिवर्सिटी को फ्री हैंड दिया. नतीजन फेयर और क्लीन एग्जाम हुआ. हालांकि ये एक एंट्रेंस एग्जाम था. लेकिन फिर भी इसे गंभीरता के साथ आयोजित कराया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस एग्जाम में कोई इनविजीलेटर और सेंटर सुपरिटेंडेंट बनने को भी तैयार नहीं था. लेकिन आखिर में इस एग्जाम को पारदर्शिता के साथ कराया गया और 2 सप्ताह में रिजल्ट भी तैयार कर दिया गया.

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details