राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: अब पुलिस भीड़ के दौरान होने वाले हमले में खुद की आसानी से कर पाएगी सुरक्षा, सिर्फ इसकी वजह से

भीड़, जुलूस, प्रदर्शन और मॉब लिंचिंग जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस प्रशासन की ओर से एक खास पहल की गई है. भीड़ से घिर जाने की परिस्थिति में पुलिस को 'कैप्सी स्प्रे' प्रदान किया गया है, जिसके उपयोग से पुलिसकर्मी भीड़ पर आसानी से काबू पा सकेंगे. वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर इसका वितरण किया जा रहा है.

Rajasthan Police gave capsi spray , राजस्थान पुलिस को कैप्सी स्प्रे

By

Published : Nov 21, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 2:43 PM IST

जोधपुर.आए दिन मॉब लिंचिंग और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती हैं. वहीं इन परिस्थितियों से निपटने के दौरान कई बार पुलिस भीड़ से घिर जाती है. इसको लेकर अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें भीड़ से निपटते हुए पुलिसकर्मी घायल हो जाते हैं. पुलिस के पास कोई साधन नहीं होने पर उनके जान पर भी खतरा बन जाता है.

भीड़ से निपटने के लिए 'कैप्सी स्प्रे'

अब ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर एक प्रकार का नॉन लिथल वैपन 'कैप्सी स्प्रे' भेजा गया है. इसे सभी थानाधिकारी सहित उच्चाधिकारी अपने पास रखेंगे. भीड़ या मॉब लिंचिंग जैसी परिस्थितियां आने पर यह कैप्सी स्प्रे घटना के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने का काम करेगी.

जोधपुर के डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कैप्सी स्प्रे दिए गए हैं. जिससे की भीड़ और मॉब लिंचिंग जैसे परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ को आसानी से तितर-बितर किया जा सकेगा. साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल के साथ कैप्सी स्प्रे भी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

कैप्सी स्प्रे के उपयोग की दी जाएगी ट्रेनिंग

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थानाधिकारियों को कैप्सी स्प्रे किस तरह से प्रयोग में लेना है, उस बारे में जानकारी दी जाएगी. डीसीपी ने बताया कि कैस्पी स्प्रे को अब नॉन लीथल वेपन के रूप में जाना जाएगा. साथ ही बताया कि कैस्पी स्प्रे को किस तरह से उपयोग में लेना है. किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इनको लेकर सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

वर्दी का हिस्सा होगी कैप्सी स्प्रे

डीसीपी ने सभी अधिकारियों को इस कैप्सी स्प्रे को यूनिफार्म का पार्ट समझकर हमेशा अपने साथ रखने के लिए कहा है. जिससे कि वे ड्यूटी के दौरान बिगड़े हालातों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके. वहीं बुधवार को डीसीपी कार्यालय में धर्मेंद्र कुमार द्वारा थाना अधिकारी, उदय मंदिर, थाना अधिकारी महामंदिर और थाना अधिकारी रातानाडा को कैप्सी स्प्रे दिया गया और उसे किस तरह से प्रयोग करना है उस बारे में जानकारी भी दी गई.

स्प्रे का असर कुछ ही देर के लिए होगा

डीसीपी ने बताया कि इसमें से निकलने वाला तरल पदार्थ सामने वाले आदमी की आंखों में जलन पैदा करेगा. साथ ही उसकी स्किन पर भी जलन पैदा करेगा. जिससे कि उसे घटना के वक्त वर्तमान जगह को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. डीसीपी ने बताया कि इस पात्र में से निकलने वाला तरल पदार्थ का असर किसी भी व्यक्ति कुछ समय के लिए ही होगा. साथ ही इस स्प्रे से शरीर में दूसरे प्रकार की कोई हानि नहीं होगी.

कई बार पुलिस के सामने ऐसे हालात बन जाते हैं कि भीड़ को काबू कर पाने में समस्या होने लगती है. ऐसे हालातों में लीथल वेपन की जगह नॉन लीथल वेपन होने से पुलिस द्वारा भीड़ को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा. राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस विभाग में कई नवाचार देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में अब कैस्पी स्प्रे सभी जिलों में दिया गया है. राजस्थान पुलिस द्वारा बिगड़े हालातों को जल्द ही काबू लाने में यह अपनी अहम भूमिका निभाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details