जोधपुर.वर्तमान समय में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल महानिदेशक द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण को लेकर जेल महानिदेशक ने बताया कि जब से कोरोना वायरस संक्रमण राजस्थान में आया, तब से ही राजस्थान की सभी जेलों को साफ- सफाई करना जेलों में सेनेटाइज करना सहित अन्य दिशा-निर्देश दे दिए गए थे.
राजस्थान जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा साथ ही सभी जिलों में आने वाले कैदियों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिससे कि बाहर से आने वाले कैदियों से जेल के अंदर रहने वाले कैदियों में संक्रमण न फैले. लेकिन जयपुर में लगभग 130 से अधिक कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आदेश निकाला गया है कि पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में लाए जाने वाले मुजरिम की रिपोर्ट जब तक कोरोना निगेटिव नहीं आएगी. तब तक जेल प्रशासन द्वारा मुजरिमों को जेल में दाखिल नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: अवैध पान-मसाला की बिक्री पर वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त
जेल महानिदेशक ने बताया कि बाहर से आने वाले कैदी की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे जेल में दाखिल किया जाएगा. लेकिन जोधपुर-जयपुर-भरतपुर और बीकानेर में सेंट्रल जेल के अंदर महिला जेल में बंद महिला कैदियों को अजमेर सहित अलग-अलग जगहों पर भिजवाया गया है. उन्हें खाली करवाकर उनमें अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां पर उन्हें 14 दिन के लिए रखा जाएगा और उनकी नियमित रूप से जांच की जाएगी.
14 दिन के आइसोलेशन के बाद उन्हें मुख्य जेल में दाखिल किया जाएगा, जिससे कि कोरोना संक्रमण अन्य कैदियों में न फैले. महानिदेशक ने बताया कि पूरे राजस्थान की जेलों में कोरोना संक्रमण न फैले. इसको लेकर विभाग द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और प्रतिदिन सभी जिलों से फीडबैक भी लिया जा रहा है.