राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RIFF 2022: दो साल बाद वापस लौटा 'रिफ', 6 से 10 अक्टूबर तक 300 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां - RIFF to be held from 6th to 10th October

कोरोना काल के दो साल बाद एक बार फिर जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फॉक फेस्टिवल 'रिफ' का आयोजन होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 6 से 10 अक्टूबर को (Rajasthan international folk festival dates) होगा, जिसमें देश के 9 राज्यों और भारत सहित 8 देशों के 300 से ज्यादा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

Rajasthan international folk festival RIFF to be held from 6th to 10th October
RIFF 2022: दो साल बाद वापस लौटा रिफ, 6 से 10 अक्टूबर तक 300 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

By

Published : Oct 5, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:06 AM IST

जोधपुर. मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट और जयपुर विरासत फाउंडेशन की मेजबानी में कोरोना के दो साल बाद राजस्थान इंटरनेशनल फॉक फेस्टिवल 'रिफ' वापस लौट रहा है. जोधपुर में 6 से 10 अक्टूबर तक होने वाले आयोजन (Rajasthan international folk festival dates) में भारत सहित 8 देशों के 300 से अधिक कलाकार शामिल हो रहे हैं.

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक जगत सिंह ने बताया कि रिफ का आयोजन का उद्देश्य भीड़ जुटाना नहीं बल्कि कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है. इसके अलावा शहर के पर्यटन को बढ़ावा देना है. रिफ के डायरेक्टर दिव्या भाटिया ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार का रिफ कई मायने में पहले से अलग होगा. खास तौर इस बार पूर्वी भारत की खासी जनजाति के कलाकार शामिल हो रहें है. उनका आयरिश और राजस्थानी कलाकारों के साथ फ्यूजन होगा. यह पहला मौका है जब फ्यूजन में तीन तरह के कलाकार शामिल हो रहें हैं.

दो साल बाद वापस लौटा 'रिफ'

पढ़ें:जोधपुर में RIFF की धूम, 4 लोक संस्कृति के कलाकारों की जुगलबंदी ने 'सुरों की महफिल' में बांध दिया समां

भाटिया ने बताया कि इस बार कई बदलाव भी हो रहे हैं. इस बार राजस्थान के लोक संगीत कलाकारों के नए प्रयोग भी नजर आएंगे. इस बार राजस्थान के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, मेघालय, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश के उम्दा कलाकारों का संगीत सुनने को मिलेगा. डांस के शौकीन लोगों को मैक्सिको के परम्परागत डांस के साथ ही कालबेलिया डांस की बारीकियों को समझने व जानने का मौका मिलेगा. सभी कार्यक्रम मेहरानगढ़ किला, राव जोधा पार्क और जसवंत थडा पर आयोजित होंगे.

पढ़ें:Rajasthan International Folk Festival इस बार होगा वर्चुअल, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जुटा प्रयास में

इन देशों के कलाकार होंगे शामिल: भाटिया ने बताया कि रिफ में नए उभरते कलाकर कलाकार शामिल हो रहे हैं. इस बार आयरलैण्ड , इजरायल, मैक्सिको के कलाकारों की प्रस्तुति भी रिफ में चार चांद लगाएगी. रिफ में पहली बार मॉरिशस कलाकार शामिल होंगे. देश में नई पहचान बनाने वाले कलाकार हरप्रीतसिंह, मेघालय के खासी लोकसंगीत से जुड़े कलाकार, वारसी ब्रदर्स हैदराबाद से, दिल्ली की बावरी बसंती, जयपुर की सुरेया का मांड गायन, मालवा के प्रहलाद, पदमश्री लाखा खान, अनिता डांगी, पाली जैतारण की सुमित्रा , जयपुर की मोहनीदेवी की प्रस्तुति व अन्य कलाकारों के साथ जुगलबंदी मंत्रमुग्ध करेगी. कुल 9 राज्यों के कलाकार शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details