जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan Highcourt Updates) के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने न्यायाधीशों की बैठक व्यवस्था में परिवर्तन किया है. उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में आगामी 03 जनवरी 2022 से सुनवाई के भेजा है. वहीं उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में सुनवाई के लिए भेजा है.
रजिस्ट्रार प्रशासन ने मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में सुनवाई कर रहे न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी,न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व न्यायाधीश रेखा बोराणा को आगामी 03 जनवरी से उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जोधपुर में बैठक व्यवस्था परिवर्तन कर सुनवाई के लिए भेजा है.