राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उच्च न्यायालयः आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर पिछले तीन माह का मांगा रिकार्ड, आसाराम के पुत्र नारायण साईं की याचिका पर निर्देश - आसाराम का स्वास्थ्य रिकॉर्ड

यौन शोषण के आरोपी आसाराम के पुत्र नारायण साईं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की गई. जिसमें जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने आसाराम के पिछले तीन माह के स्वास्थ्य का रिकार्ड मांगा है.

आसाराम का स्वास्थ्य रिकॉर्ड, Asaram health record
यौन शोषण के आरोपी आसाराम

By

Published : Jul 27, 2021, 8:42 PM IST

जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ने यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के पुत्र नारायण साईं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. जिसमें जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने आसाराम के पिछले तीन माह के स्वास्थ्य का रिकार्ड मांगा है.

पढ़ेंःRajasthan High Court: हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण और हत्या के मामले में प्रिया सेठ को जमानत नहीं

न्यायालय ने सरकारी अधिवक्ता एमएस भाटी को निर्देश दिये हैं कि याचिकाकर्ता के पिता आसाराम के स्वास्थ्य का पिछले तीन माह का रिकार्ड अगली सुनवाई पर पेश किया जाए.

वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को भी उसकी कॉपी दी जाए. गौरतलब है कि आसाराम के पुत्र याचिकाकर्ता नारायण साईं ने पिता का अलग-अलग अस्पताल में उपचार करवाये जाने पर याचिका पेश करते हुए कहा कि वो आयुर्वेद पद्धति से उपचार करवाना चाहते हैं.

पढ़ेंःराजस्थान हाई कोर्ट ने टोंक कलेक्टर को अवमानना नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जेल में आसाराम का आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राघवन रमनकुट्टी जो प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक है उनसे इलाज करवा सके. अंतरिम राहत देते हुए जेल में डॉ. राघवन रमनकुट्टी से आसाराम का चेकअप कराने और उपचार करवाने की अनुमति दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details