जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश मेहता की अदालत ने सीएमएचओ जोधपुर की ओर से यूटीबी जीएनएम नर्सिंग घोटाले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 21 मई 2021 को जारी चयनित सूची के अनुसरण में कोई नियुक्ति आदेश जारी नहीं करने के आदेश दिए हैं. अगर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं, तो उनको पदभार ग्रहण करवाने पर भी अंतरिम रोक लगा दी गई है. वहीं, सीएमएचओ जोधपुर को नोटिस जारी करते हुए मामले में अगली सुनवाई 7 जुलाई को मुकरर्र की गई है.
गुरुवार को याचिकाकर्ता मनीष परमार की याचिका पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता दिपेश बेनीवाल ने पक्ष रखते हुए बताया कि विज्ञापन तो 50 पोस्ट के लिए निकाला गया था, लेकिन सीएमएचओ जोधपुर ने 100 अभ्यर्थियों की चयन सूची 21 मई 2021 को जारी कर दी थी. चयन सूची में ना तो आरक्षण और ना ही मेरिट लिस्ट बनाई गई, जबकि नियमानुसार आरक्षण और मेरिट के अनुसार ही चयन सूची जारी की जानी थी.