जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के जस्टिस अरूण भंसाली ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोविड-19 से निधन के बावजूद सरकारी कर्मचारी की पत्नि को अनुग्रह राशि नहीं दिये जाने पर नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया (Court notice in Corona related death compensation case) है.
याचिकाकर्ता सुगन प्रजापत ने अधिवक्ता रजत अरोड़ा के जरिए याचिका पेश करते हुए बताया कि उसके पति जोधपुर डिस्कॉम में कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्य कर रहे थे. कोविड-19 के समय सम्पूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन होने के दौरान विद्युत आवश्यक सेवा में होने की वजह से उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. कुछ स्थानों को कोविड देखभाल केन्द्र घोषित किया गया. उसके पति को उन केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत का जिम्मा सौंपा. इस दौरान देखभाल केन्द्रों पर भी गए और कोविड की चपेट में आ गए.