जोधपुर.प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट भी इस बीमारी के आउटब्रेक को लेकर चिंतित है. यह बीमारी आगे नहीं बढ़े, इसको लेकर प्रदेश भर के न्यायालयों में और राजस्थान उच्च न्यायालय में किस तरह के इंतजाम किए जाए, इसको लेकर 17 मार्च को सुबह 9:45 बजे राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
वीडियो कांफ्रेस के जरिए मुख्य न्यायधीश जयपुर और जोधपुर के बार एसोसिएशन के सदस्य, न्यायाधीशों और महाधिवक्ताओं से कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे. हाइकोर्ट शनिवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से भेजे गए पत्र पर बड़ा निर्णय कर सकता है. जिसमें आवश्यक मामलों की ही सुनवाई करने, न्यायालय में पक्षकारों का प्रवेश वर्जित करने और मुलजिम की उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई है.