राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब होगी ऑनलाइन सुनवाई - राजस्थान हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई

राजस्थान उच्च न्यायालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक आदेश जारी किया है. जहां राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब केवल ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.

राजस्थान हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई, Online hearing in Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई

By

Published : Apr 11, 2021, 8:59 AM IST

जोधपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलने के साथ ही मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने देर रात को एक आदेश जारी किया है.

जहां राजस्थान उच्च न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब केवल ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है. उच्च न्यायालय से जारी आदेश के अनुसार 15 अप्रेल से 30 अप्रैल 2021 तक दोनों ही उच्च न्यायालय में केवल विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ही सुनवाई की जाएगी.

पढ़ें-दृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है, फेल होने से कभी नहीं डरें: NSA अजीत डोभाल

वहीं फाईलिंग के लिए ई फाइलिंग और फिजिकली फाईलिंग की सुविधा भी दी है. अधीनस्थ अदालतों, विशेष न्यायालयों और न्यायाधिकरणों में फिजिकली और विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी, लेकिन पूर इतंजामों के साथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details