जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कंचन पटियाल की ओर से दायर जनहित याचिका पर नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश मनोज गर्ग की खंडपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने जनहित याचिका पेश की.
मिरासी समाज के शवों को नहीं दफनाने का मामला, HC ने जारी किया नोटिस - Rajasthan High Court
मिरासी समाज के शवों को नहीं दफनाने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है.
अधिवक्ता ने बताया कि पूरे राजस्थान में 5910 से अधिक कब्रिस्तान हैं जो कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पास है. सभी कब्रिस्तान सरकारी भूमि पर है. कभी किसी धर्म विशेष के लोगों के लिए आरक्षित नहीं किए गए. उसके बावजूद दूसरी जातियों को उपयोग से वंचित कर दिया गया. कब्रिस्तान की भूमि पर धार्मिक स्थान बना दिया गया.
कंचन पटियाल समाज मिरासी जाति का उपवर्ग है जो हिन्दू हैं वो जब तक मुसलमान थे. तब तक उनको कब्रिस्तान में शव दफनाने देते थे, जैसे ही वो हिंदू बने उनको कब्रिस्तान में शव दफनाने से रोक दिया गया है. उच्च न्यायालय ने प्रारंभिक सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.