राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का मतदान जारी - हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव

राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव मतदान शुरू हो गया है. चुनाव में कुल 3306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

jodhpur news, High Court Advocate Association voting
राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का मतदान जारी

By

Published : Mar 5, 2021, 1:52 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. कुल 3306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 14 बार अध्यक्ष पद पर विजेता रहे रणजीत जोशी इस बार मैदान में नहीं है.

इस बार अध्यक्ष पद के लिए डॉ. गोपालराज कल्ला, नाथूसिंह, प्रवीण दयाल दवे, श्यामसिंह चौहान (गादेरी) तथा उपाध्यक्ष पद पर देवेश बोहरा, गोकुलेश बोहरा, रतनाराम ठोलिया और युगल किशोर मामनानी है. इसके अलावा महासचिव पद पर दर्शनराम, गिरधरसिंह, राजकुमार यादव, रतनलाल सारस्वत मैदान में है. पुस्तकालय सचिव पद के लिए भगवती पंवार, कामिनी चौहान और श्यामसिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सहसचिव पद के लिए बुद्धाराम चौधरी, जितेंद्र, जितेंद्र सिंह, कैलाश कुमार प्रजापत, लक्ष्मीनारायण माथुर वनरपतसिंह राठौड़ मैदान में ताल ठोके हुए हैं.

यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने SMS अस्पताल में करवाया वैक्सीनेशन, पूर्व CM वसुंधरा राजे लगवाएंगी वैक्सीन

सबसे ज्यादा आठ प्रत्याशी कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में है, जिसमें अमरदीप लांबा, अशोक कुमार व्यास, दिनेश पटेल, हरिचरण प्रजापत, कंवरलाल विश्नोई, महेश जोशी, शैलेंद्रसिंह और शिवांग सोनी जालोरा है. फिलहाल 10 फीसदी मतदान हो चुका है. थानाधिकारी मंसाराम टाटा तथा अर्जुन राम चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची में क्रम संख्या 1 से 1352 तक बूथ संख्या 1 में मतदान कर रहे हैं, जबकि 1353 से लेकर क्रम संख्या 3202 तक बूथ संख्या 2 में मतदान कर रहे हैं. वहीं बूथ संख्या तीन पर 3203 से 3306 क्रम संख्या के मतदाता मतदान कर रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे शुरू हुई, जो शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details