जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. कुल 3306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 14 बार अध्यक्ष पद पर विजेता रहे रणजीत जोशी इस बार मैदान में नहीं है.
इस बार अध्यक्ष पद के लिए डॉ. गोपालराज कल्ला, नाथूसिंह, प्रवीण दयाल दवे, श्यामसिंह चौहान (गादेरी) तथा उपाध्यक्ष पद पर देवेश बोहरा, गोकुलेश बोहरा, रतनाराम ठोलिया और युगल किशोर मामनानी है. इसके अलावा महासचिव पद पर दर्शनराम, गिरधरसिंह, राजकुमार यादव, रतनलाल सारस्वत मैदान में है. पुस्तकालय सचिव पद के लिए भगवती पंवार, कामिनी चौहान और श्यामसिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सहसचिव पद के लिए बुद्धाराम चौधरी, जितेंद्र, जितेंद्र सिंह, कैलाश कुमार प्रजापत, लक्ष्मीनारायण माथुर वनरपतसिंह राठौड़ मैदान में ताल ठोके हुए हैं.